मिर्जापुर, जून 8 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। पवित्र जेष्ठ मास के त्रयोदशी तिथि पर रविवार को यज्ञोपवित और मुंडन संस्कार का शुभ मुहूर्त होने के कारण जगत कल्याणी मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भीड़ रही। विंध्याचल माता का दर्शन कर आशीर्वाद लेने का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। मंगला आरती के बाद भोर में ही आम श्रद्धालुओं के लिए मातारानी के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। विंध्याचल धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद अपने बच्चों के पुरोहितों के निर्देशन में मुंडन संस्कार और जनेऊ कार्यक्रम विधि विधान के अनुसार कराए। संस्कार कराने के बाद पुन: गंगा स्नान कर माता के दरबार में आशीर्वाद लेने के लिए कतारबद्ध लाइन में खड़े हो गए। अपनी बारी आने पर विंध्यवासिनी देवी के चरणों में नारियल, चुनरी, गुड़हल के लाल पुष्पों की माला, च...