नई दिल्ली, जनवरी 31 -- दिल्ली के मुंडका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार और गैंगस्टर के मामा रामबीर शौकीन के घर में कार घुसने का मामला सामने आया है। इस घटना में रामवीर शौकीन को काफी चोट आई है। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। वहीं कार चलाने वाला नाबालिग है और कक्षा 12वीं का छात्र बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रामबीर शौकीन आज सुबह अपने घर के सामने खड़े थे। तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने नाबालिग को दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक वह दोस्त की कार लेकर स्कूल में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। पुलिस इसे हादसा मान रही है। छात्र के पिता की सब्जी की रेहडी है। पुलिस ने कार जब्त करलिया है। रामबीर शौकीन अस्पताल में भर्ती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के आगे तीन चार लोग खड़े हैं। इसी दौरान एक स...