औरंगाबाद, अक्टूबर 31 -- गोह प्रखंड के बर्मा खुर्द पंचायत अंतर्गत मुंजहड़ा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में ताला बंद कर हंगामा किया। ग्रामीण स्मार्ट क्लास के कंप्यूटर चोरी और विद्यालय का नाम बदलने की कोशिश से आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक विनय कुमार, पूर्व प्रभारी रंजीत कुमार और कंप्यूटर शिक्षक सतीश कुमार पर मिलीभगत का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इन शिक्षकों ने विद्यालय का नाम मुंजहड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय से बदलकर वर्मा खुर्द उच्च माध्यमिक विद्यालय करने की कोशिश की है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी निजी जमीन दान कर विद्यालय की स्वीकृति दिलवाई थी, ताकि मुंजहड़ा के नाम से इंटर विद्यालय संचालित हो सके। वर्तमान प्रधानाध्यापक ने वर्मा खुर्द के नाम से मुहर बनवाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर प्रयोग किया। जब...