कन्नौज, नवम्बर 5 -- तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा विकास खण्ड के मुंचूआपुर गांव में साईं क्राप साइस द्वारा शीलू अवस्थी के खेत में सीड टू सीड के कार्यक्रम के तहत एक कृषक गोस्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि रासायनिक खाद की अपेक्षा आर्गेनिक खाद में अधिक पैदावार होती है। सेहत के लिए भी ऐसे अनाज लाभदायक होते हैं। बुधवार को मुचूआपुर गांव में साईं क्राप साइंस द्वारा एक कृषक गोस्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि किसान आधुनिक विधि से खेती करें। जिससे उनकी आय बढ़ सकती है। रासायनिक खाद की अपेक्षा आर्गेनिक खाद में फसलों की अधिक पैदावार होती है। जो सेहत के लिए भी सभी प्रकार से सुरक्षित है। विशेषज्ञों ने बताया कि साईं पावर प्लस एवं ग्रीन गोल्ड खाद ने किसानों को अच्छे परिणाम दिए हैं। रासायनिक खाद प्रयोग करने से खेत की उर्वरा श...