जामताड़ा, फरवरी 21 -- मुंग प्रत्यक्षण को लेकर हुई किसान मित्र की बैठक कुंडहित, प्रतिनिधि। एटिक सेंटर में गुरुवार को किसान मित्रो की बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रभारी बीएओ ने गरमा मूंग प्रत्यक्षण लगाने की उपयुक्त किसानों के चयन हेतु किसान मित्र को निर्देश दिया। साथ ही गरमा एवं मुंग फसल लगाने की विधि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं बैठक में गेहूं फसल के लिए लोन की जानकारी दी साथ ही नाइट्रोजन पैरामीटर किट का वितरण किया गया। वहीं नाइट्रोजन पैरामीटर की उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। कृषक मित्रों को गरमा के तहत गर्मी के मौसम विभिन्न प्रकार के फसल लगाने के बारे में जानकारी दी गई। फोटो कुंडहित 01: बैठक में उपस्थित कृषक मित्रगण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...