छपरा, अगस्त 12 -- जनता बाजार थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव की घटना दोनों सहेलियां बहुरा व्रत के लिये उपवास रखी थीं लहलादपुर,एक संवाददाता। जनता बाजार थाना क्षेत्र के मुंगौली गांव में दो सहेलियों की पानी में डूबने से मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अर्चना कुमारी उम्र 20 वर्ष, पिता विजय कुमार ठाकुर व निशा कुमारी उम्र 15 वर्ष, पिता हरेराम महतो के रूप में हुई है। दोनों मुंगौली गांव की रहने वाली बतायी गयी है। घटना मंगलवार की दोपहर बारह बजे के आस पास की बतायी गयी है। दोनों सहेलियां घर के पास वाले चंवर के पोखरा में नहाने के लिये गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोखरा में पानी लबालब भरा हुआ है। दोनों सहेलियां साथ में नहा रही थीं कि अचानक निशा डूबने लगी जिसे बचाने की अर्चना कोशिश करने लगी लेकिन दोनों डूब गयीं। जानकारी के मुताबिक दोनों सहेलियां बहुर...