मऊ, जून 25 -- मऊ। जनपद के घोसी तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा मुंगेसर स्थित सिकरौर-मुंगेसर नहर मार्ग विगत करीब ढाई दशक से जन प्रतिनिधियों और विभागीय उपेक्षा का शिकार है। इस मार्ग पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि वाहन की बात छोड़ दें पैदल चलने में भी खतरा महसूस होता है। इस समय बारिश के दिनों में उक्त मार्ग की स्थिति और भी बदतर हो चली है, जिसकी वजह से सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो जाने से आवागमन एकदम दुरुह हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग को नए सिरे से जीर्णोद्धार की मांग की है। घोसी तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा मुंगेसर के सिकरौर से मुंगेसर लठियां और आगे भरथिया, कादीपुर, दादनपुर से घोसी-मझवारा मार्ग को जोड़ने वाला मार्ग विभागीय उपेक्षा का शिकार हो गया है। पहली बार इस मार्ग का निर्माण कार्य 1998 में तत्कालीन विधायक सु...