मुंगेर, अगस्त 10 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को अचानाक आई सूचना पर जमालपुर स्टेशन प्रशासन ने मुंगेर- तिलरथ रेलखंड पर मेंटनेंस कार्य को लेकर लिए गए ब्लॉक के कारण जमालपुर- तिलरथ पैसेंजर ट्रेन को दोपहर में जमालपुर से रवाना नहीं की। अचानक ट्रेन कैंसिलेशन की सूचना पाकर यात्रियों में खलबली मच गयी। यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा। हालांकि सुबह में इस ट्रेन का परिचालन ससमय पर किया गया था। वैसे भी जमालपुर मुंगेर रेलखंड की एक मात्र डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर, तिलरथ, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी के लिए चलती है। जमालपुर स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मुंगेर रेलखंड में पटरी मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है। इसलिए सूचना मिलने पर ट्रेन का परिचालन एक टाइम बंद किया गया। हालांकि आज से सुचारू रूप से चलाया जाएगा। सुबह समय पर खुलती है डेमू, लौ...