मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर स्थापना दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर 2025 को राजवीर हाऊस, शादीपुर, मुंगेर मे बफ्टा की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार फिल्म एण्ड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा विख्यात म्युज़िक डायरेक्टर और गायक निर्मल जैन को नंदलाल बोस मुंगेर रत्न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। बफ्टा अध्यक्ष हीरो राजन कुमार ने बताया कि मुंगेर स्थापना दिवस पर हमारी संस्था की ओर से संगीत और समाज सेवा के क्षेत्र में निर्मल जैन के द्वारा किये गये योगदान को देखते हुए आज बुधवार को नंदलाल बोस मुंगेर रत्न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। 'बफटा' के ज्यूरी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है जिनमें मधुसूदन आत्मीय (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं। व्यवसाय को संभालते हुए संगीत और समाजसेवा के क्षेत्रों में उन...