मुंगेर, दिसम्बर 13 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मुंगेर स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजा कर्ण-मीर कासिम समिति द्वारा मुंगेर इतिहास के पन्नों विषय पर गोष्ठी के साथ-साथ कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जफर अहमद ने की, जबकि संचालन एहतेशाम आलम ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एम. अयूब आलम, अनिरुद्ध सिंहा तथा उर्दू सर्किल के संरक्षक इरफान अहमद उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति ने मुंगेर की चार विभूतियों को सम्मानित किया, जो इस प्रकार हैं - शिक्षा क्षेत्र : नवनीत विमल सामाजिक क्षेत्र : शामिम उल्लाह एवं इनामुल हक साहित्यिक क्षेत्र : शिवनंदन सलिल मौके पर अध्यक्ष जफर अहमद ने कहा कि, समिति पिछले दस वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय है। मुंगेर स्थापना दिव...