मुंगेर, दिसम्बर 4 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला स्थापना दिवस पर बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय, टेटिया से छात्र-छात्राओं की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। गांव भ्रमण कर प्रभात फेरी बीआरसी पर आकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने हमसब ने यह ठाना है मुंगेर को साक्षर बनाना है, जन-जन का एक ही नारा आगे बढ़े मुंगेर हमारा एवं हम सब का एक ही सपना सबसे प्यारा मुंगेर हो अपना स्लोगन लिखे बैनर लेकर चल रहे थे। छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। चित्रकला में प्रथम स्थान पर अंशु कुमारी एवं द्वितीय स्थान पर रूही कुमारी रही। लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज कुमार एवं द्वितीय स्थान पर करुणा कुमारी रही। इस मौके पर शिक्षक उमाशंकर सिंह, अवनीश कुमार सिंह, योगेंद्र नारायण, विमल कुमार, शिक्षिका संध्या कु...