मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर एवं जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना से चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यो का सोमवार को ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के एजीएम एसपी सिंह निरीक्षण करेंगे। उनके साथ मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद भी आ रहे हैं। निरीक्षण के लिए आ रहे एजीएम से इसी महीने पहले चरण के कार्यों के उद्घाटन की अटकलें तेज हो गई हैं। 20 करोड़ की लागत से होंगे पुनर्विकास के कार्य: अमृत भारत स्टेशन योजना से मुंगेर सहित देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास योजनओं के निर्माण की आधारशिला 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रखी थी। मुंगेर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के साइट इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना से 20 करोड़ की राशि से मुंगेर स्टे...