बांका, जून 4 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। हथियार तस्करी की एक मामले में बांका जिले की बाराहाट पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई मुंगेर में मंगलवार को छापेमारी की गई। इस दौरान हथियार तस्कर मो. शमशाद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना के ग्राम बाकरपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर बाराहाट थाना में हथियार तस्करी करने और इसके खरीद बिक्री का मामला दर्ज था। मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस को चकमा दे रहा था । इधर बाराहाट पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मुंगेर में सक्रिय है। जिसके बाद एसटीएफ को सूचित किया गया और एसटीएफ, मुंगेर मुसफिल थाना एंव बाराहाट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी हो कि बीते लोक सभा चुनाव के दौरान बाराहाट थाना के समीप वाहन जांच के ...