मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्णियां जाने वाले यात्रियों के लिये अच्छी खबर है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, मुंगेर की ओर से पूर्णियां के लिए रविवार से बस सेवा शुरू की गई। इससे पूर्णियां जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। रविवार की सुबह बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रिय प्रबंधक पवन शांडिल्य, मुंगेर प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय यादव, समय पाल आलोक सिंह, प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मुंगेर बस स्टैंड से पूर्णियां के लिए बस रवाना किया। प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय यादव ने बताया कि यह बस भागलपुर, नवगछिया, कुरसैला एवं गेरावरी होते हुए पूर्णियां जाएगी। पूर्णियां के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी। मुंगेर बस स्टैंड से बस सुबह 5.40 बजे खुलेगी एवं पूर्णियां से दोपहर 1.25 बजे मुंगेर के लिए खुलेगी। गौरतलब हो कि म...