मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। विधिज्ञ संघ, मुंगेर के समीप मंगलवार को राजद नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय सिंह यादव के सौजन्य से 'तेजस्वी सरकार निर्माण रथ यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एवं विभिन्न दलों के नेता उपस्थित रहे। मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए संजय सिंह यादव ने कहा कि, इस रथ यात्रा का उद्देश्य युवा नेता तेजस्वी यादव को बिहार का आगामी मुख्यमंत्री बनाने और उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का है। उन्होंने बताया कि, वर्ष- 2000 में वे जमालपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके हैं, किंतु वर्तमान में वे राजद में शामिल होकर मुंगेर विधानसभा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। उनका कहना है कि, यदि पार्टी उन्हें मौका देती है, तो वे चुनाव जीतक...