मुंगेर, अगस्त 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुंगेर सेवा मंच की ओर से सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कासिम बाजार, मोकबीरा चांय टोला में 500 पैकेट पका हुआ भोजन का वितरण बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच किया गया। बाढ़ के पानी में फंसे लोगों के घर तक मंच के सदस्यों ने कंधों पर भोजन के पैकेट का बोरा उठाकर प्रभावित परिवारों के घर तक पहुंचाया। मंच के अध्यक्ष संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में रवि पांडे, प्रेम वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भोजन वितरण में सक्रिय सहयोग किया। अध्यक्ष संजय कुमार बबलू ने कहा मंच का उद्देश्य पीड़ित लोगों की सेवा करना। बाढ़ के समय सरकार और प्रशासन बेहतर काम कर रहे हैं। मंच के सदस्य अपनी ओर से सेवा देकर उनकी मदद कर रहे हैं। बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को सुखा राशन मिल जाता है, लेकिन चूल्हा डूब जाने से पका भोजन उपलब्ध कर...