सहरसा, सितम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष सुजीत मंडल के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के अतिथि मुंगेर सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शैलेन्द्र कुमार सिंह, पार्टी प्रदेश महासचिव सौरभ निधि एवं जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। अतिथियों ने उपाध्यक्ष श्री मंडल को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त किया कि, उनके नेतृत्व में प्रखंड में योजनाओं के क्रियान्वयन की गति और पारदर्शिता को नई दिशा मिलेगी। उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...