मुंगेर, नवम्बर 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता। चुनावी महासंग्राम के पश्चात मुंगेर जिला की तीनों सीट पर एनडीए प्रत्याशियों ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए कब्जा जमाया। तारापुर और मुंगेर विधानसभा में कमल खिला वहीं जमालपुर विधानसभा में इस बार तीर का जादू चला। तारापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने बहुत बड़े अंतर 45843 वोट से चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया। वहीं मुंगेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय 18824 वोट से विजयी रहे। जमालपुर से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल ने -- वोट से जीत दर्ज की। तारापुर विधानसभा की 30 राउंड की मतगणना समाप्ति के पश्चात भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी को 56.71 प्रतिशत यानि कुल 1,22,480 मत मिले, जबकि प्रतिद्वन्द्वी राजद प्रत्याशी अरूण साह को 35.52 प्रतिशत यानि 76637 मत प्राप्त हुए। इस तरह सम्राट चौधरी ने 45843 वोट स...