खगडि़या, जून 26 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत मटिहानी बूढ़ी गंडक घाट पर इस साल भी लोगों को नाव व चचरी पुल से ही आवागमन करना होगा। बरसात से पहले पुल निर्माण की लोगों की उम्मीद इस साल भी पूरी नहंी हो सकी। विभाग के अनुसार अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले साल मार्च तक पुल का निर्माण संभव हो सकेगा। पुल के उत्तरी हिस्से के एक पाया का निर्माण अब भी नंही हो सका है। वही एप्रेाच में मिट्टी का काम भी पूरा नहंी हो सका है। वर्ष 2017 में ही पुल का निर्माण किया गया शुरू: जानकारी के अनुसार खगड़िया व मुंगेर जिले के दियारा इलाके गांवों को एनएच-31 से जोड़ने के लिए 30 जनवरी 2017 को मानसी के बूढ़ी गंडक नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण शुरू किया गया। पुल निर्माण शुरू होने के बाद लोगों में काफी खुशियां देखी गई थी। वही पुल के नि...