मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आरडी एंड डीजे कॉलेज में संचालित मुंगेर विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में गुरुवार को इंटर्नशिप से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक एवं चर्चा आयोजित की गई। ज्ञात हो कि, एनईपी-2020 के तहत यूजी सेमेस्टर- 5 (सत्र- 2023-27) में पहली बार अनिवार्य इंटर्नशिप लागू की जानी है। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के वाणिज्य विभाग के शिक्षकों को लेकर यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई नए निर्णय लिए गए और नए नेता दिशा-निर्देश तय किए गए। बैठक में लिए गए नए दिशानिर्देशों से छात्रों को व्यावहारिक एवं उद्योग-आधारित अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उनके पेशेवर कौशल में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है। संकाय अध्यक्ष डॉ. राजमनोहर कुमार के नेतृत्व में हुई इस बैठक में मधुलिका कुमारी, भवानी शंक...