मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर जिला योग संघ के तत्वावधान में आयोजित मुंगेर विश्वविद्यालय योग इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को इनडोर स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों से आए 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बताया गया कि, योग इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन बीते 15 जनवरी से आगामी 31 जनवरी तक किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान योग के विभिन्न आयामों को व्यवस्थित रूप से सैद्धांतिक (थ्योरी) एवं व्यावहारिक (प्रैक्टिकल) माध्यम से प्रतिभागियों को समझाया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को योग के वैज्ञानिक, शारीरिक एवं मानसिक लाभों से अवगत कराना है और इसे कैरियर के रूप में अपनाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मुंग...