मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में आज बुधवार को सद्भावना दिवस-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का इस वर्ष का विषय है - 'युवा, समाज एवं नशा मुक्ति अभियान'। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हॉल में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) संजय कुमार होंगे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय से मिली सूचना के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय सुबह 11:30 बजे अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन से होगी। इसके बाद एनएसएस पुस्तक 'युवा और समाज से जुड़ाव' का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में क्रमशः विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. प्रिय रंजन तिवारी, प्रो. बी. सी. पांडेय, डीएसडब्ल्यू प्रो. देवराज सुमन, कुलसचिव प्र...