मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दर्जनों कॉलेजों के प्रतिनिधि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और विश्वविद्यालय प्रशासन का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के बैनर तले संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के मुंगेर जिलाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र कुमार ने किया। शिक्षकों ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि, राज्य के 220 संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग पच्चीस हजार शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों, मुंगेर विश्वविद...