मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की लापरवाह और भ्रमित करने वाली कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। छात्र-छात्राएं लगातार किसी- न- किसी विषय को लेकर विभाग पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ताजा मामला स्नातकोत्तर जूलॉजी की छात्रा पूजा भारती से जुड़ा है, जिसने जनवरी- 2025 में वर्ष- 2021 का मूल प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया था, लेकिन जून बीतने को है और अब तक प्रमाण-पत्र नहीं मिला। शुक्रवार को कल्याणपुर से मुंगेर विवि पहुंची छात्रा का कहना था कि, मैं पिछले पांच महीनों से परीक्षा विभाग के चक्कर काट रही हूं। हर बार अलग-अलग बहाने बनाकर उसे बरगलाया जा रहा है। मैं यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर कल्याणपुर से आती हूं। यहां तक पहुंचने में समय तो बर्बाद होता ही है आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता है। ऊपर से जब लौटा...