भागलपुर, अगस्त 20 -- मुंगेर। बुधवार को राजीव गांधी जयंती के मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय ने सद्भावना दिवस मनाया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा कुलपति प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वय दो मुनेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो.देवराज सुमन एवं कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय विशिष्ट वक्ता के रूप में तो तो सीनेट सदस्य सह मानविकी संकाय के डीन प्रो. भवेश चंद्र पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। वहीं, बीज वक्तव्य के लिए कुलपति के ओएसडी डॉ प्रिय रंजन तिवारी मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत एवं सम्मान पौ...