मुंगेर, मई 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में प्रशासनिक स्तर पर अहम बदलाव करते हुए विश्वविद्यालय को प्रो देवराज सुमन के रूप में नव नियुक्त छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष (डीएसडब्ल्यू) और डॉ कुंदन लाल के रूप में नए वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। साथ ही, वर्तमान कुलानुशासक प्रो संजय कुमार को सेवा विस्तार भी प्रदान किया गया है। इन नई नियुक्तियों से विश्वविद्यालय में छात्रहित से जुड़े कार्यों को और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। नव नियुक्त डीएसडब्ल्यू ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि, वे छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और विशेष रूप से छात्रवृत्ति, मानसिक स्वास्थ्य, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, विश्वविद्यालय में छात्र हित से जुड़े ...