मुंगेर, दिसम्बर 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने अधीन संचालित 23 संबद्ध कॉलेजों की शैक्षणिक स्थिति, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और मानव संसाधन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार समिति को एक माह के भीतर सभी संबद्ध कॉलेजों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपनी है। जांच समिति कॉलेजों में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, बुनियादी ढांचे, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय की सुविधाओं का मूल्यांकन करेगी। इसके साथ ही लेखा-जोखा, वित्तीय अभिलेखों के संधारण, नामांकन के अनुपात में स्वीकृत पदों तथा कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या की भी जांच की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी: इस समिति में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल कर जांच की जिम्मेदारी स...