मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव में शिक्षकेतर कर्मियों के प्रतिनिधि पद के लिए मचा सियासी घमासान अब अंतिम पड़ाव पर है और आज उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो जाएगा। चुनावी प्रचार खत्म हो चुका है और आज सोमवार को मतदान है। लेकिन, उम्मीदवारों की बैचेनी और अंदरखाने संपर्क रविवार को भी देर रात तक जारी रहा और उम्मीदवार मतदाताओं से अपने पक्ष में अपने-अपने तरीके से मतदान करने की अपील करते रहे। रविवार को खेल खुला नहीं, बल्कि फोन और बंद कमरों में होने वाली 'सेटिंग पर आ गया। इसके साथ ही सभी उम्मीदवार अपनी चुनावी नैया अपने-अपने चुनावी गणित में पार लगाते रहे। वहीं, मतदाता भी सभी को उनके ही पक्ष में मतदान करने का आश्वासन देते रहे। ऐसे में किताबों के साथ सभी उम्मीदवार टेंशन में बने हुए हैं और जीत के लिए ...