मुंगेर, मई 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर लंबे समय से जारी असमंजस अब भी समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जगह निर्धारण के मामले में स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, जिससे जिले में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर असंतोष पनप रहा है। हालांकि, पिछले दिनों मुंगेर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर नौवागढ़ी में विश्वविद्यालय भवन के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और भवन निर्माण के लिए बजट की भी स्वीकृति मिल चुकी है, इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे आम जनता और छात्र वर्ग में गहरी निराशा है। इस मुद्दे को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। उनका आर...