मुंगेर, मई 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत छात्रों को व्यावसायिक और व्यवहारिक शिक्षा से जोड़ने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय एवं इसके कॉलेजों में, मेरा युवा भारत पोर्टल के माध्यम से साइबर सुरक्षा अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी) लागू होगा। इस कार्यक्रम के तहत मुंगेर विश्वविद्यालय एवं इसके कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा का व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा। यह कार्यक्रम जल्द ही विश्वविद्यालय एवं इसके कॉलेजों में शुरू होगा और यहां के छात्र- छात्राएं साइबर सुरक्षा में दक्ष बनेंगे। अनुभवात्मक शिक्षण से उन्हें साइबर सुरक्षा में निपुणता मिलेगी। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4सी) और माई भारत के सहयोग से संचालित किया जाएगा। यह पहल न केवल छात्रों के डिजिटल कौशल को सशक्त बनाएग...