मुंगेर, मई 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों की कॉपी जांच को लेकर जारी हड़ताल मगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अबतक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। कॉपी मूल्यांकन कार्य पूरी तरह ठप है, जिससे परीक्षा परिणामों पर गंभीर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है। संबद्ध कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार उन्हें बिना मेहनताना दिए काम पर लगा रहा है। सात विभिन्न परीक्षाओं की कॉपी जांच की राशि अभी तक बकाया है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से अब तक किसी भी प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन की राशि नहीं दी गई है। इतना ही नहीं, कई बार के वीक्षण (इन्विजिलेशन) कार्य का भी भुगतान लंबित है। उन्होंने बताया कि, हम लंबे समय से भुगतान क...