मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारियों की विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण सत्र का आयोजन सिंडिकेट हॉल में किया गया। यह बैठक क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस, पटना के निर्देशानुसार वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली बैठकों के अंतर्गत की गई थी। इस बैठक में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 30 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नौ प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गई, जिनमें 100 स्वयंसेवकों एवं गोद लिए गांव या बस्ती की सूची, 'माई भारत पोर्टल' पर पंजीकरण, वित्तीय स्थिति, एनएसएस अंशदान, अर्धवार्षिक रिपोर्ट, सोशल मीडिया प्रबंधन एवं कॉलेज स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आदि जैसे मुद्दे शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद...