मुंगेर, अगस्त 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अंग्रेजी विषय में 19 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना की अनुशंसा एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की संस्तुति पर की गई है। सभी चयनित सहायक शिक्षकों को 15 दिनों के भीतर अपने-अपने पदस्थापन कॉलेज में योगदान करना है। चयनित सहायक प्राध्यापक एवं उनके पदस्थापन महाविद्यालय : लिशा सिन्हा - केकेएम कॉलेज, जमुई छवि - कोशी कॉलेज, खगड़िया सैकत बनर्जी - जमालपुर कॉलेज, जमालपुर वाजीहा फातिमा - डीएस कॉलेज, गोगरी (खगड़िया) रौशन कुमार - एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर कुमार स्वस्तिप्रिये - आरडी कॉलेज, शेखपुरा मनीष कुमार - एसकेआर कॉलेज, बरबिघा मृत्युंजय कुमार - आरएस कॉलेज, तारापुर राकेश कुमार - आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर नटराजन - आरडी एंड डीजे ...