मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। छात्र राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंगेर विश्वविद्यालय में बीएससी से आए अंग्रेजी के 22 प्राध्यापकों की नियुक्ति में हो रही देरी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए बुधवार को कुलसचिव से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में कौशल मिश्रा, सुमित राज और राज यादव शामिल थे। छात्र राजद नेता श्रवण कुमार ने मौके पर बताया कि, बीते 11 जून को ही बीएससी से आए हुए 22 अंग्रेजी प्राध्यापकों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं। जबकि, नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इससे स्नातक के नए सत्र की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कॉलेज में वैसे ही शिक्षकों की भारी कमी है, इसके बा...