मुंगेर, मई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अपने वेतन निर्धारण और बकाया वेतन की मांग सहित विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मियों ने गुरुवार को अध्यक्ष गुंजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। इसमें विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों से आए 100 से अधिक कर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने मौके पर, स्पष्ट किया कि, यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। वहीं, धरना स्थल पर कुलपति प्रो. संजय कुमार स्वयं पहुंचे और कर्मचारियों से वार्ता की। इस दौरान कर्मियों ने कुलपति को अपनी 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा तथा शीघ्र समाधान की मांग की। कुलपति ने भी उनकी मांगों पर विचार करने और समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का आश...