दरभंगा, जुलाई 24 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के समस्तीपुर स्थित यूआर कॉलेज, रोसड़ा के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य एवं वर्तमान में मुंगेर विवि के रजिस्ट्रार डॉ. घनश्याम राय के खिलाफ जांच शुरू की गई है। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कुलसचिव कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार यूआर कॉलेज, रोसड़ा की प्रधानाचार्य डॉ. मीना प्रसाद ने विश्वविद्यालय प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें डॉ. राय पर कई गंभीर आरोप सामने आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानाचार्य की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति ने पूरे मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इस जांच कमेटी में विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार, डीएसडब्ल्यू और प्रभारी कुलसचिव शामिल हैं। कमेटी को 15 दिनों म...