मुंगेर, नवम्बर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों- 164 तारापुर, 165 मुंगेर और 166 जमालपुर- में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि, सामान्य प्रेक्षक के रूप में 164 तारापुर विधानसभा के लिए कर्मवीर शर्मा नियुक्त किए गए हैं। इनका आवास जिला अतिथि गृह (पुराना भवन) है। इनसे मिलने का समय प्रातः 10 से 11 बजे तक निर्धारित है और इनका संपर्क नंबर- 9122933516 है। वहीं, 165 मुंगेर विधानसभा के लिए ई. श्रीधर तैनात हैं। इनका आवास जिला अतिथि गृह (नया भवन) है, जबकि, इनसे मिलने का समय शाम 4 से 5 बजे तक और ...