मुंगेर, नवम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता/रणजीत ठाकुर। मुंगेर विधानसभा चुनाव ने इस बार कई मिथक तोड़ डाले। दो दशक बाद भीमबांध जैसे नक्सली इलाके में वोटों की बारिश हुई। तो इस चुनाव ने पिछले 10 वर्षों के मतदान प्रतिशत के रिकार्ड को तोड़ डाला। इतना ही नहीं इस चुनाव में तीनों विधान सभा में महिला मतदाताओं ने वोट करने में पुरुषों पीछे छोड़ दिया। देखा जाय तो यहां चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मामले में भी एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ। प्रशासनिक तैयारियों और आम लोगों के सहयोग से मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई। जिले के संवेदनशील और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सुरक्षा बलों की तैनाती और सतत निगरानी के कारण मतदान शांतिपूर्ण रहा। भीम बांध जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बरसों बाद लोगों ने निर्भय होकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने...