मुंगेर, मई 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता मुंगेर में तेज धूप एवं गर्मी के साथ लू का प्रकोप पिछले कई दिनों से जारी है और और लोगों को इससे राहत नहीं मिल रही है। गुरुवार को भी सुबह से ही तेज धूप एवं गर्म हवा ने तपाना एवं झुलसना शुरू किया। वहीं, दोपहर में लू के चलने से लोग हलकान रहे। यह स्थिति लगभग 4:00 बजे अपराह्न तक बनी रही। वैसे गर्मी से तो लोगों को शाम के बाद भी राहत मिलती नजर नहीं आई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को मुंगेर के अधिकतम तापमान में पिछले दिनों की तुलना में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और वह 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि, न्यूनतम तापमान पूर्व की भांति 28 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर बना रहा। वहीं, दिन भर आसमान लगभग साफ रहा और हल्की उत्तरी पूर्वी हवा चलती रही जिसकी अधिकतम गति 8 किमी प्रति घंटा रही। मौसम विभाग के अनुसार आज...