मुंगेर, मई 18 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। सड़क हादसे में जख्मी हुए सफियासराय थानाक्षेत्र के सिंघिया इंग्लिश निवासी विनोद यादव(60 वर्ष) की पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। शनिवार की सुबह शव घर लाए जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 80 पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम किए जाने से सुबह करीब 7 बजे से 11 बजे तक मुंगेर-लखीसराय मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। तेज धूप में यात्री परेशान रहे। सूचना पर सफियासराय और हेमजापुर की पुलिस पहुंची और मृतक के परिजन को समझा-बूझाकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉटम के लिए सदर अस्पताल भेजा। गौरतलब हो कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे सिंघिया इंगलिश विनोद यादव को एक तेज रफ्तार ऑटो ने धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी थे। सदर अस्पताल से ...