मुंगेर, जून 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्थानीय भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से मुलाकात कर मुंगेर रेलवे स्टेशन पर द्वितीय शिफ्ट में भी यात्रियों के लिए आरक्षण की सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक की अनुशंसा पर प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने मुंगेर रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह के अंदर दोनों शिफ्ट में आरक्षण टिकट की सुविधा आरंभ करने का आश्वासन दिया है। विधायक ने प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय है, विश्व प्रसिद्ध योगाश्रम रहने के कारण देश विदेश के सैलानी मुंगेर आते हैं। वर्तमान में मुंगेर रेलवे स्टेशन पर केवल मार्निंग शिफ्ट में ही यात्रियों को आरक्षण टिकट प्रणाली की सुविधा मिल पाती है। जनहित में मंुगेर रेलवे स्ट...