बेगुसराय, जुलाई 13 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी पर सहरसा जिले के सुप्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग पर जलार्पण को लेकर रविवार को हजारों कांवरिये छर्रापट्टी मुंगेर राजघाट के गंगा घाट से गंगाजल भर रवाना हुए। इस दौरान कांवरियों द्वारा लगातार लगाये जा रहे बोल-बम के जयकारे से पूरा मुंगेर राजघाट का क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। बाबा मटेश्वर धाम शिवलिंग पर जलार्पण को गंगाजल भरने के लिए अहले सुबह से कांवरिये का आना शुरू हो गया था। दोपहर बाद धूप ढलते ही कांवरिये पवित्र गंगा नदी में डूबकी लगाने लगे और गंगाजल भर बाबा मटेश्वर धाम के लिए रवाना होने लगे। कांवरियों की बड़ी संख्या के कारण एनएच 333बी सहित पीडब्ल्यूडी सड़क पर दिन भर गहमागहमी बनी रही। इधर, कांवरियों को कोई असुविधा नहीं हो। इसके लिए छर्रापट्टी श्रावणी मेला समिति द्वारा...