मुंगेर, नवम्बर 17 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जिला मुंगेर यातायात सड़क दुर्घटनाएं रोकने तथा ट्रैफिक नियम का शतप्रतिशत लागू करने को लेकर रविवार को जमालपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन के निर्देश पर यातायात के एएसआई आश नारायण सिंह की नेतृत्व में सिपाही आंचल कुमारी, अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी, अमित राज सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सुबह में ही जुबलीवेल चौक की पहले घेराबंदी कर दी। बिना हेल्मेट वाले अधिकांशत: बाइकर्स को रोका। इससे दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। यातायात पुलिस टीम ने करीब 12 बाइकर्स से 12500 राशि जुर्माना के तौर पर वसूला। वहीं जिन्होंने जुर्माना नहीं दिया, उसके वाहन को जब्त किया गया। इस बावत एएसआई आश नारायण सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य...