मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर-मोकामा फोरलेन परियोजना को लेकर भूमि मापी का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि, परियोजना से संबंधित जमीन की मापी तीव्र गति से कराई जा रही है, ताकि आगे की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। उन्होंने बताया कि, जिन क्षेत्रों में ग्रीनफील्ड एरिया होने के कारण पहुंच के सीमित साधन उपलब्ध हैं, वहां भी मापी का कार्य लगातार कराया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्रफल की जमीन की नापी पूरी कर ली गई है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने संबंधित रैयतों से अपील की है कि, जिनकी भूमि फोरलेन परियोजना के दायरे में आ रही है, वे सभी अपना-अपना नाम नापी पंजी में अवश्य दर्ज करा लें। इससे मुआवजा निर्धारण एवं भुगतान की प्रक्रिया में सुविधा ह...