मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मशाल खेल प्रतियोगिता- 2025 के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी निखिल धनराज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि, मशाल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 9 अगस्त से 13 अगस्त तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और साइक्लिंग जैसी खेल विधाएं शामिल होंगी। इसमें अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग लेंगे। ज्ञात हो कि, इससे पूर्व विद्यालय, संकुल और प्रखंड स्तर पर ये प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। इस संबंध में, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला स्तर पर व्यक्तिगत प्रतियोगिता में मेडल और टीम प्रतियोगिता में ट्रॉफी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों क...