मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राज्यस्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय योगा अंडर-14/17/19 (बालिका) खेल प्रतियोगिता- 2025-26 के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला खेल कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम ने की। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं योग संघ के सदस्य उपस्थित थे। विभागीय निर्देशों के अनुरूप यह प्रतियोगिता आगामी 4 से 6 दिसंबर तक मुंगेर में आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के सभी 9 प्रमंडलों से कुल 135 बालिकाएं अपने-अपने दल प्रभारी के साथ हिस्सा लेंगी। डीएम ने दिए निर्देश: समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने प्रतियोगिता की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए। उनके निर्देश के अनुसार, प्रतियोगिता का आयोजन प्रेक्षागृह मे...