मुंगेर, मई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिन लाभार्थियों का अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है, उनके लिए राहत भरी खबर है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी 27 से 30 मई तक जिलेभर में विशेष शिविरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि, कई नागरिकों द्वारा यह सूचना दी जा रही थी कि, उनका आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन सका है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए छूते हुए नागरिकों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को विशेष ड्राइव चलाकर शिविर के माध्यम से कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि, शिविर में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को सिर्फ आधार कार्ड, जबकि अन्य लाभार्थियों को राशन कार्ड एवं आधार कार्ड दोनों लाना आवश्यक होगा। उन्होंने जिले वासि...