भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर। मुंगेर में हुए एक्सीडेंट में जख्मी छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक छात्र दिव्यांशु के परिजन ने मायागंज में पुलिस के समक्ष अपने बयान में बताया है कि चार सितंबर को वह भोज में शामिल होने के बाद लौटा और सड़क पर टहल रहा था। तभी अनियंत्रित ट्रक ने छात्र को ठोकर मार दी। वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोकल अस्पताल के बाद उसे मायागंज में भर्ती कराया गया था। रविवार को उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...