मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन -2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, मुंगेर में स्वीप कोषांग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप-विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, स्वीप आईकॉन श्रृजा सेन गुप्ता, नोडल पदाधिकारी सुनिरा प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या, प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य पवन कुमार और डीपीओ आईसीडीएस गुंजन मौली सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। इस अवसर पर छात्राओं ने चित्रकला प्रदर्शनी और वेस्ट मटेरियल से डमी मतदान बूथ एवं उपकरण बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया और लोकतंत्र में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। -------------------------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...