मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर में बीते 17 से 20 नवंबर तक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के निरीक्षण के बाद प्राप्त फीडबैक को लेकर गुरुवार को मुंगेर डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य एवं जिले की स्वास्थ्य टीमें उपस्थित रहीं। बैठक में केंद्र से आयी सीआरएम टीम ने सदर अस्पताल, तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल, कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के संचालन की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में टीम ने बताया कि, जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं संतोषजनक और बेहतर स्तर पर उपलब्ध हैं। लेकिन, यदि स्टाफ क्षमता-वृद्धि और कुछ आधारभूत संरचनाओं में सुधार किए जाएं तो सेवाएं और बेहतर हो सकती हैं। इ...